दुमका(DUMKA):सांपों की कहानी को बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर कई फिल्में बनी. जिसको लोगों ने खूब पसंद किया. जिसमे ये दिखाया जाता है कि एक जोड़े सांप में से एक को मारने पर दुसरा बदला लेने आता है. कहा जाता है कि सांप की आंखों की बनाबट ऐसी होती है, जिसमे किसी का चेहरा फोटो की तरह छप जाता है. जिसके आधार पर सांप अपने जानी दुश्मन को पहचान लेता है.
जानी दुश्मन बनकर आया नाग
इन तमाम किंवदंतियों के बीच झारखंड के गोड्डा जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन ‘द न्यूज पोस्ट’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो गोड्डा के महागामा थाना के बनरचुहा गांव का बताया जा रहा है. जहां सोमवार की सुबह सांप काटने से एक महिला की मौत हो गयी. वैसे भी बरसात के दिनों में सर्प दंश से मौत कोई नई बात नहीं है, लेकिन इसमें सर्प दंश का ऐसा वीडियो आया है जिसे देख कर हर कोई दंग है.
महिला को डंसने के बाद भी बैठा रहा शरीर पर
जानकारी के अनुसार लिलिया देवी घर के पास पानी टंकी पर कपड़ा धोने पहुंची थी. तभी पानी टंकी के पास झाड़ियों में छिपे एक जहरीले सांप ने महिला के पैर में डंक मार दिया. जिससे महिला मूर्छित होकर गिर गयी. वहीं महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर आये. लोगों ने देखा कि सांप उसके पैर में डंक मारने के बाद भी पैर में दांत गड़ाए हुआ था.
लोगों ने सांप को पीट-पीटकर मारा
थोड़ी सी आहट पर भागने वाला सांप इस कदर महिला के पैर की अंगुली को अपने जबड़े में दबाए रखा मानो वो अपने जानी दुश्मन से बदला लेने ही आया हो.लोगों ने लाठी-डंडे से सांप को महिला से अलग करने की कोशिश की. लेकिन वो सांप नहीं हटा. तभी लोहे के एक नुकीला रॉड को डंडे में लगाकर सांप के शरीर पर वार किया, तब सांप हटा. गुस्से में लोगों ने सांप को भी मार डाला. ग्रामीणों ने सांप की पहचान गेहूमन के रूप में की. इस घटना की चर्चा चारों ओर हो रही है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+