धनबाद(DHANBAD): वासेपुर का फरार गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ़ हैदर खान के खाते की जांच में तीन लाख मिले हैं. प्रभात खबर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उसके खाते से पैसे की निकासी पर रोक लगेगी. इसके लिए बैंक के माध्यम से पुलिस अधिकारी उसके खाते को फ्रीज कराने की दिशा में कार्रवाई करेंगे. जिससे कि वह विदेश में रहने के दौरान अपने खाते से पैसे की निकासी नहीं कर सके.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में वासेपुर स्थित एक बैंक में प्रिंस के बैंक अकाउंट की जानकारी मिली थी. जब बैंक अधिकारियों ने उसके अकाउंट में रुपए की जानकारी हासिल की तब इस बात का खुलासा हुआ. अब आगे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके अकाउंट खोलने से लेकर अब तक टोटल कितने ट्रांजैक्शन हुए हैं. बैंक से इसकी जानकारी हासिल कर इसका विश्लेषण किया जाएगा, जिसे यह पता लगाया जा सके कि उसे किन लोगों ने रुपए भेजे थे या उसने किन लोगों को रुपए ट्रांसफर किए हैं. उन व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है, जिसके साथ प्रिंस खान के आर्थिक और व्यवसायिक संबंध हैं. पुलिस और सीआईडी के अधिकारियों ने प्रिंस खान की चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया है. जिससे की संपत्ति अटैच करने की दिशा में आगे कार्रवाई की जा सके.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+