धनबाद : दही बाड़ी में भू धसान का दायरा बढ़ा , रोके गए खनन कार्य


धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल के सीबी एरिया के दही बाड़ी ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में गुरुवार को हुई भू धसान की घटना के बाद डीजीएमएस ने कोयला उत्पादन पर रोक लगा दी है. बीसीसीएल मुख्यालय ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इधर, शुक्रवार को धसान का दायरा और बढ़ गया है. आसपास की जमीन 15 फीट से भी अधिक धस गई है. बता दें कि बीसीसीएल के क्षेत्रीय अधिकारियों पर अधिक से अधिक कोयला उत्पादन का दबाव रहता है. संभवत दही बाड़ी की घटना भी उसी का परिणाम है. यह तो गनीमत थी कि गुरुवार को तड़के जो घटना हुई ,उसमें कोई हताहत नहीं हुआ. ड्रिल मशीन जमीन में समा गई थी, बिजली के पोल गिर गए थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+