बालू से तेल निकाल रहे है धनबाद के बालू माफिया ,आप भी जानिए कैसे ?


धनबाद(DHANBAD) - कहावत है बालू से तेल निकालना, धनबाद के बालू कारोबारी या कह सकते हैं कि बालू माफिया, इसी कहावत को बेधड़क चरितार्थ कर रहे है. प्रशासन जितनी सख्ती कर रहा है, उतनी ही चतुराई से बालू कारोबारी इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं. हर दिन जिले के अन्य -अन्य थानों में अवैध बालू लोड गाड़ियां पकड़ी जा रही है, लेकिन धंधा मंदा नहीं हो रहा है. ताजा मामला बरवड्डा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बालू लदे सात वाहनों को जब्त किया है.
टुंडी से लोड हुई थी गाड़िया
सूत्रों के अनुसार टुंडी थाना क्षेत्र के सर्रा बालू घाट से यह गाड़ियां लोड हुई थी और टुंडी थाने को क्रॉस करते हुए बरवड्डा थाने के इलाके में आ पहुंची थी. जहां पुलिस ने इन वाहनों को जब्त किया है. पुलिस वालों की आंखें तब फटी की फटी रह गई जब गाड़ी चालकों से चालान मांगा गया तो कह दिया कि चालान तो नहीं है. सभी वाहनों को थाने में रखा गया है. गाड़ी जब्ती की सूचना पुलिस ने धनबाद के खनन विभाग को दे दी है. अब देखना है कि आगे क्या कार्रवाई होती है.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+