जयपुर(JAIPUR) : राजस्थान की राजधानी जयपुर से यह खबर है. यहां पर एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी 25 लाख रुपए और लगभग 30 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गई है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जो अनुसंधान किया और जो उसमें पाया, वह निश्चित रूप से चौंकाने वाला है. लोगों को इस तरह की कहानी से अवगत होना चाहिए. समाज में किस तरह के लोग रह रहे हैं सतर्क रहने की जरूरत है.
जानिए जयपुर की यह हैरान करने वाली घटना के बारे में
राजस्थान के जयपुर के रहने वाले एक ज्वेलरी कारोबारी को बड़ा चूना लगा है. उसे एक ऐसी महिला ने बड़ा चूना लगाया है, जो शादी नहीं बल्कि शादी का ढोंग कर रिश्ता बनाकर ठगती या ब्लैकमेल करती है. इस महिला का नाम सीमा अग्रवाल है. घर का नाम निक्की है. ताजा मामला यह है कि जयपुर के एक ज्वेलरी कारोबारी की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. वह दूसरी शादी करना चाहते थे. shaadi.com पर अपना प्रोफाइल अपलोड कर रखा था.
सीमा अग्रवाल ने बातचीत शुरू की और एक दूसरे ने निजी जानकारी भी हासिल कर ली. सीमा का मकसद कुछ और था, वह इस अमीर व्यक्ति के धन पर नजर रखी हुई थी. बात आगे बढ़ी और फरवरी 2023 में उसने शादी कर ली. शादी होने के बाद स्वाभाविक रूप से वह घर की मालकिन बन गई. सब कुछ उसके पास आ गया.
अचानक ज्वेलरी कारोबारी के घर से गायब हो गई
इधर उसने पिछले जुलाई में 30 लाख रुपए की ज्वेलरी और लगभग 25 लाख कैश लेकर फरार हो गई. ज्वेलरी कारोबारी को अंदेशा हो गया कि उसकी कथित पत्नी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की उसे चूना लगा गई है. मामला पुलिस थाने पहुंचा. उसके बाद जयपुर पुलिस ने तहकीकात शुरू की. इस महिला को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया गया है. इसे जयपुर लाया गया है.
पुलिस अनुसंधान में यह पता चला है कि यह अमीर लोगों को अपने जाल में फंसा कर शादी करती है और उनके ऊपर संज्ञेय आरोप लगाकर मोटी रकम वसूल करती है. 2013 में आगरा के व्यापारी से शादी की. शादी के बाद गलत-सलत आरोप लगाकर उससे डाइवोर्स लिया और 75 लाख रुपए वसूल लिए. इसी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की ने 2017 में गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की. उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर 10 लाख रुपए वसूल लिया. तलाकशुदा और विदुर मर्दों की इसे विशेष तलाश रहती थी. पुलिस के अनुसार अभी और भी अनुसंधान जारी है. पूछताछ हो रही है.
4+