सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर पी. रामा राव का इस्तीफा हुआ मंजूर, तीन जुलाई से प्रभावी


गुमला (GUMLA): झारखंड सरकार ने जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, गुमला के पद पर कार्यरत कमांडर पी. रामा राव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र दिया था, जिसे सरकार ने तीन जुलाई 2025 से प्रभावी माना है.
कमांडर राव की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की गई थी. उनकी सेवा अवधि हाल ही में 30 सितंबर 2025 तक बढ़ाई गई थी. लेकिन उन्होंने अवधि पूरी होने से पहले ही विभाग से मुक्त होने का अनुरोध किया था.
गृह विभाग ने उनके अनुरोध पर विचार करने के बाद त्यागपत्र स्वीकार करने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही, सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक को निर्देश दिया गया है कि वे कमांडर राव से बकाया राशि से संबंधित स्व-घोषणा पत्र (Self Declaration) प्राप्त करें और इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं. इस निर्णय के साथ, अब जल्द ही गुमला जिले में नए जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी की नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है.
4+