रांची (RANCHI) : चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी सियासी दल अपनी अपनी विसात बिछाने में लगी है. कैसे चुनाव में बेहतर परिणाम हो इसकी तैयारी में लगी है. इसी कड़ी में आजसू एक नए रूप और तेवर में चुनावी मैदान उतरेने की तैयारी में है. केन्द्रीय महाधिवेशन के बाद अब केन्द्रीय समिति की घोषणा की गई है. पहले जहां पार्टी केन्द्रीय समिति में 240 सदस्य थे तो इस बाद 740 लोगों को शामिल किया गया है. संगठन की ओर से साफ यह तय किया गया कि सभी प्रखंड में कम से कम दो केन्द्रीय समिति सदस्य रहेगा. इससे संगठन को एक अलग सी मजबूती मिलेगी.
युवाओं और महिलाओं के मुद्दे को लेकर राजनीति
इसकी घोषणा पार्टी दफ्तर में आजसू नेता देशरण भगत ने किया. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि आजसू में 20 प्रतिशत महिला,50 प्रतिशत युवाओं के लिए जगह सुरक्षित रहेगी.युवाओं के दम पर ही चुनाव के मैदान में उतरना है.आजसू शुरू से ही युवाओं और महिलाओं के मुद्दे को लेकर राजनीति करती है. तो स्वभाविक है कि युवाओं का रुझान भी संगठन की ओर बढ़ा है. इसे देखते हुए पार्टी में सभी को जगह दी गई है. एक एक कार्यकर्ता संगठन की मजबूती पर काम कर रहा है.फिलहाल केन्द्रीय समिति सदस्य की घोषणा की गई है. अगले दिन केन्द्रीय पदाधिकारियों के नामों को भी सामने लाया जाएगा.
आजसू एक लोक तांत्रिक संगठन- देशरण भगत
आजसू नेता देशरण भगत ने कहा कि कई ऐसे लोगों को केन्द्रीय समिति और पदाधिकारी में जगह दी गई है. जो सोच भी नहीं सकते है. आजसू एक लोक तांत्रिक संगठन है और अपने पार्टी के सिद्धांत और संविधान को देख कर सभी को एक समान देखा जाता है.देवशरण भगत ने कहा कि महाधिवेशन के बाद से ही सभी कार्यकर्ता उत्साहित है. एक नई ऊर्जा के साथ संगठन के लिए काम कर रहे है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+