जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक देखने को मिला है, जहां एक बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है.परसुडीह के मां पहाड़ी अपार्टमेंट के चौथे तले पर पर स्थित सुमन मंडल के घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.जानकारी के मुताबिक सुमन मंडल का पूरा परिवार शादी साहारोह में शामिल होने बोकारो गया था.वहीं जब घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ पाया गया और नगदी के साथ सोने के आभूषण गायब थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई.सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.चोरी की घटना में नगद समेत लाखों रुपए के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
चोरी के बाद ईलाके में भय का माहौल
वहीं चोरी की घटना के बाद फ्लैट में रहनेवाले लोगों में भी डर का माहौल देखने को मिल रहा है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं अगर शहर की बात करें तो चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है.जहां आए दिन अज्ञात चोरों द्वारा शहर के किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहें है, अब देखना यह है कि पुलिस इन चोरी की घटनाओं पर कब तक लगाम लगा पाती है, यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+