परिवार संग छुट्टी बिताने आए थे पोस्टमास्टर, वज्रपात की चपेट में आकर मौत, घर वालों का रो -रोकर बुरा हाल

TNP DESK- हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के परसातरी में रविवार की सुबह व्रजपात में 55 वर्षीय जगदीश यादव की मौत हो गई. वह कोडरमा जिले के गुमो तिलैया स्थित पोस्ट ऑफिस में बतौर पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि उनकी सेवानिवृत्ति में लगभग पांच वर्ष शेष थे. मिली जानकारी के अनुसार, जगदीश यादव प्रत्येक शनिवार को अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद शाम तक अपने गांव परसातरी लौट आते थे. बीते शनिवार को भी वे शाम करीब पांच बजे परसातरी पहुंचे थे. रात में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भोजन किया और फिर सो गए. रविवार की सुबह घर के बच्चे महुआ चुनने के लिए बाहर गए थे. अचानक तेज गर्जना और बारिश शुरू होने पर जगदीश यादव बच्चों को घर वापस लाने के लिए निकले. उन्होंने बच्चों को घर जाने के लिए कहा और कुछ देर वहीं रुक गए. घर लौटते समय वे वज्रपात का शिकार हो गए. देर तक जब वापस नही लौटे तो परिजन ढूढने निकले. परिजनों ने देखा जगदीश अचेत अवस्था मे पड़े है. आनन फानन में नजदीकी निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची चौपारण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जगदीश यादव की आकस्मिक मृत्यु से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वे अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं.
4+