चतरा को अस्थिर करने की बड़ी साजिश विफल, पुलिस ने कट्टा व पिस्टल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार


चतरा(Chatra) : चतरा शहर में बड़ी घटना को अंजाम देकर अशांत करने की अपराधियों की बड़ी साजिश को एक बार फिर पुलिस ने विफल कर दिया है. अपराधी अशोक राणा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर से सटे सदर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव स्थित घर से अशोक को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना को लेकर घर में छिपाकर रखा एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 9 एमएम का ए लिखा हुआ एक जिंदा गोली व एक स्मार्टफोन भी जप्त किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी अशोक राणा के द्वारा बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम ने अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की है. अभियान में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, एसआई कौशल कुमार सिंह व एएसआई महेंद्र ठाकुर समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+