धनबाद(DHANBAD): मंगलवार को बाघमारा के बरोरा इलाके में कोयला चोरों ने कोयला अधिकारी की पिटाई कर दी. फिर बुधवार की देर शाम सिंदरी लायंस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग कर दी. इतने से भी अपराधियों का मन नहीं भरा तो बुधवार की देर रात को बाघमारा थाना क्षेत्र के माटी गढ़ा कॉलोनी निवासी जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष राम गोपाल मिश्र के घर पर पथराव कर दिया. पथराव में घर के बाहर खड़ी एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई. बीसीसीएल ब्लॉक 2 में टेंडर के जरिए चलाने के लिए एंबुलेंस रखी गई थी. इस घटना के बाद राम गोपाल मिश्र का परिवार भय और दहशत में है. उन्होंने इसकी शिकायत बाघमारा थाने में की है और सुरक्षा की मांग की है.
रात 11 बजे किया गया पथराव
राम गोपाल मिश्र की माने तो बुधवार रात लगभग 11 बजे अपराधियों ने घर पर पथराव किया. पथराव से सिर्फ 3 ही एंबुलेंस क्षतिग्रस्त नहीं हुई, घर में लगी A C को भी नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. संदेह व्यक्त किया है कि यह किसी बड़े लोगों की साजिश है. अपराधियों की मनसा सिर्फ गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करना ही नहीं था बल्कि उन्हें भी नुकसान पहुंचाना था. सूचना पाकर पुलिस राम गोपाल मिश्र के घर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है, उनके घर पर हमला किया गया है, मामले की जांच की जा रही है.
अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर
कोयलांचल में अभी अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. फायरिंग करने की घटना को तो अपराधी खिलौना समझ लिए है. जब जहां जी में आता है, फायरिंग कर दे रहे है. फायरिंग करने वाले लड़के किसी न किसी बड़े गैंग से जुड़े होते है. इस वजह से भी उनको डर- भय नहीं होता. पुलिस बड़े गैंग के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है, तब तक दूसरा गैंग खड़ा हो जाता है. नतीजा है कि अपराधी पुलिस की तो चूले हिला ही रहे हैं ,आम लोगों को भी नाक में दम कर रखा है. देखना होगा कि आखिर पुलिस लोगों की भरोसा कैसे जीत पाती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+