रांची (RANCHI) : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अदालत ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर और न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में सुनवाई हुई,
उच्च न्यायालय ने 28 फरवरी को हेमंत सोरेन और ईडी के पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा था कि मेरे खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है, वह मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं है, ईडी जिस जमीन की बात कर रहा है वो मेरा नहीं है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को गलत और राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई बताया था.
बता दें कि कथित जमीन घोटाले मामले में ईडी ने सीएम आवास में पूछताछ के बाद देर रात हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा राजभवन जाकर राज्यपाल को सौंपा था. उसके बाद ईडी ने रिमांड पर लेकर कई दिनों तक पूछताछ की थी. तब से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं.
4+