चतरा (CHATRA) : जिले के पुंडरा थाना क्षेत्र में बेकाबू कोल वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं मिलने और आश्रितों को मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सिमरिया चौक में शव के साथ घंटो सड़क किया. घटना बुधवार दोपहर की है. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन जल्द स्थानीय मुआवजा नीति बनाए, जिससे मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा मिल सके.
मुआवजा नीति बनाने की मांग
बेकाबू कोल वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार पुंडरा निवासी संतोष कुमार भुइयां की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया था. लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि सीसीएल से बार-बार स्थानीय मुआवजा नीति बनाने की मांग करने के बावजूद भी आज तक न ही इस पर सीसीएल ने कोई ध्यान दिया है न ही प्रशासन ने कोई ध्यान दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द स्थानीय मुआवजा नीति बनाया जाय ताकि आश्रितों को उचित मुआवजा दी जा सकें.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चतरा
4+