जामताड़ा(JAMTARA):झारखंड के जामताड़ा जिले में आज एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जहां नया अस्पताल भवन रहने के बावजूद पुराने और जर्जर भवन में ही अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. वहीं आज पुराने अस्पताल का जर्जर छज्जा गिर गया.जिसमे अस्पताल कर्मी बाल बाल बच गये.
अस्पताल का नया भवन फांक रहा है धुल
आपको बता दें कि करोड़ों की लागत से हांसी पहाड़ी में अस्पताल भवन बनकर तैयार हो चुका है.,लेकिन फिर भी जबरन परित्यक्त भवन में अस्पताल का संचालन किया जा रहा है.लापरवाही का आलम ही है कि नया अस्पताल भवन धुल फांक रहा है, लेकिन पुराने भवन में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
अस्पताल के कर्मी अनहोनी की आशंका से भयभीत है
आपको बता दें कि ये पूरी घटना मिहिजाम के कुर्मीपाड़ा पहाड़ी पशु चिकित्सालय की है.वहीं इस घटना के बारे में जिले के अधिकारियों को भी जानकारी है.वहीं घटना के बाद अस्पताल के कर्मी अनहोनी की आशंका से भयभीत है.
4+