रांची(RANCHI): स्पेशल ब्रांच यानी विशेष शाखा में पदस्थापित दरोगा अनुपम कुमार कच्छप की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. उनका शव कांके के रिंग रोड में फेंका हुआ बरामद हुआ. इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. जैसे ही जानकारी मिली रांची के एसपी और अन्य वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे. शव को रिम्स लाया गया. मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करने का फैसला लिया गया. स्पेशल ब्रांच के दरोगा की हत्या गोली मारकर की गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी, स्पेशल टीम का गठन
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कुमार कच्छप की हत्या की जांच तेज कर दी गई है. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा की है. स्पेशल टीम का गठन किया गया है.रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल का मुआयना की है. स्पेशल ब्रांच के वरीय अधिकारी भी रिम्स पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे
स्पेशल ब्रांच के दारोगा की हत्या की खबर सुनकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे. उन्होंने मृतक दरोगा के परिजनों से मुलाकात की. पुलिस महानिरीक्षक अनूप बिरथरे और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा से जानकारी ली. उन्होंने कहा की राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. इस सरकार में पुलिस का कोई इकबाल नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस हत्याकांड की जांच तत्परता से करने को कहा.
4+