बाबा भोलेनाथ की हाजिरी के लिए सज चुका है धनबाद का बाजार, जानिए क्या है तैयारी


धनबाद(DHANBAD): आज 13 जुलाई को आषाढ़ का अंतिम दिन है. कल यानी 14 जुलाई से सावन शुरू हो जाएगा और इसी के साथ ही एक महीने तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध सावन मेला शुरू हो जाएगा. अधिकांश लोग मांसाहारी भोजन बंद कर देंगे. बहुत सारे परिवार के लोग लहसुन-प्याज तक खाना छोड़ देंगे और बाबा भोले की भक्ति में रम जाएंगे. बाजार भी इस दौरान अपने-अपने ढंग से तैयारी करता है. कपड़े वाले कपड़े की तैयारी करते हैं. चूड़ी वाले चूड़ी की तैयारी करते हैं, बस वाले बस की व्यवस्था करते हैं.
कारोबारी भी उत्साहित
धनबाद में इस बार तैयारी पूरी हो गई है, क्योंकि पिछले 2 साल से कोरोना के कारण भक्तों में उत्साह तो था लेकिन पाबंदी भी थी. लेकिन, इस बार लोगों को छूट मिली हुई है. इसलिए उत्साह भी अधिक है और तैयारी भी ज्यादा है. दुकानदार शंभू जयसवाल की माने तो बाजार ने पूरी तैयारी कर रखी है. अब केवल ग्राहकों का इंतजार है. वही रविंद्र पंडित का कहना है कि 14 जुलाई से सावन शुरू होगा, तब खरीदारी बढ़ेगी. वहीं चूड़ी का कारोबार करने वाले एमडी शहजाद का कहना है कि हरे रंग की चूड़ियों का डिमांड अधिक है.
बस ओनर्स एसोसिएशन तैयार
बस ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि की मानें तो धनबाद से सुल्तानगंज जाने वालों की संख्या कम नहीं होती, रविवार को अधिक भीड़ होती है. जिला प्रशासन की ओर से अभी भाड़ा तय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत में काफी वृद्धि हुई है. इसको देखते हुए ही जिला प्रशासन को भाड़ा तय करना चाहिए. वैसे कोयलांचल में उत्साह काफी अधिक होता है. मंदिरों को सजाया जाता है, बाबा भोले की पूजा-अर्चना की जाती है. काफी संख्या में लोग कोयलांचल से बाबा नगरी पहुंचते हैं और बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं.
रिपोर्ट: शांभवी और प्रकाश, धनबाद
4+