धनबाद(DHANBAD): धनबाद के अपराधी धनबाद में क्राइम तो करते ही हैं, बाहर के जिलों में भी इनका गैंग सक्रिय है. हाल के दिनों में जो खुलासे हुए हैं, इससे इसकी पुष्टि होती है. देवघर जिले के जसीडीह थाना की पुलिस ने धनबाद के सिंदरी में छापेमारी कर डकैती कांड में शामिल 3 लोगों को अरेस्ट किया है. इस अरेस्टिंग में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता भी शामिल है. जानकारी के अनुसार देवघर के रोहिणी पावर सबस्टेशन ग्रिड में करीब 42लाख रुपए के बिजली उपकरण एवं कॉपर तार की डकैती हुई थी. इस डकैती कांड में धनबाद के अपराधी शामिल थे. देवघर पुलिस ने सिंदरी से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. 3 दिसंबर 22 को जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी पावर सब स्टेशन में 30-35 की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. तीन दिसंबर की शाम से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक लूटपाट किए थे. उस वक्त वहां मौजूद कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया था. इतना ही नहीं, ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर उसमें लगे कॉपर तार सहित अन्य उपकरण अपने साथ लेते गए थे. इस घटना में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 42 लाख की आर्थिक क्षति होने की शिकायत की थी. पुलिस को पता चला कि धनबाद के अपराधी इस घटना में शामिल है. उसके बाद छापेमारी की गई.
जानिए कैसे महिलायें देती थी लूट को अंजाम
बता दें इसके पहले भी देवघर में स्कॉर्पियो लूट कांड में तोपचांची, राजगंज से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी. यह गिरफ्तारी भी चौंकाने वाली थी. महिलाएं गैंग चला रही थी. इनका तरीका भी कुछ हट कर था. महिला गाड़ी बुक करने जाती थी. महिलाएं जाकर अपनी दुख, पीड़ा बताती थी. उसके बाद गाड़ी बुक कर ले जाती थी. रास्ते में महिलाओं के कुछ साथी गाड़ी में सवार हो जाते थे और या तो चालक की हत्या कर दी जाती थी या फिर उन्हें नशीली पदार्थ खिलाकर वाहन लूट लिए जाते थे. देवघर पुलिस ने छापेमारी कर धनबाद में इस गैंग का खुलासा किया था और अब इधर बिजली उपकरण डकैती कांड में भी धनबाद के अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+