रांची(RANCHI): कैश कांड मामले में गिरफ्तार ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम की रात होटवार जेल में बीती.यह पहला मौका है जब मंत्री जेल गए है. अब तक के राजनीतिक सफर में किसी भी मामले में जेल की यात्रा नहीं हुई थी. काफी सरल स्वभाव से चर्चित रहते थे. लेकिन मंत्री के PS के नौकर के पास से बरामद रूपये ने जेल यात्रा पर भेज दिया. आलमगीर आलम की कल पहली रात होटवार में बीती है. मंत्री के जेल जाते ही लोग सोचने लगे कि क्या मंत्री की मुलाकात जेल में हेमन्त सोरेन से भी होगी.
दरअसल हेमन्त सोरेन भी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. अपर डिविजन सेल उनका ठिकाना है. अब मंत्री आलमगीर आलम को भी अपर डिवीजन में ही रखा गया है. लेकिन दोनों सेल का एक दूसरे से कोई लिंक नहीं है. जेल मैनुअल के हिसाब से कोई कैदी जेल के अंदर बैठकी नहीं कर सकता है. दोनों को सुविधा VIP ही मिलेगी. लेकिन कई बंधन इसमें रहता है. खुले में ऐसे किसी से भी जेल के अंदर मुलाकात नहीं कर सकते है.
आलमगीर आलम की बात करें तो इनका लंबा राजनीति सफर रहा है. 2000 में पहली बार चुनाव जीत कर विधायक बने. आलमगीर आलम एक जमींदार परिवार से भी ताल्लुक रखते है. इतने लंबे सफर में कभी जेल का मुंह नहीं देखा था. अब रात जेल में बिताने के बाद सुबह ग्यारह बजे ईडी के अधिकारी जेल से लेकर ईडी दफ्तर पहुंचेंगे. इसके बाद छह दिनों तक सवाल जवाब का सामना करना है.
4+