रांची - ईडी जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए दबाव बढ़ा रही है.ईडी के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री से पूछताछ बेहद जरूरी है. मुख्यमंत्री समय नहीं दे पा रहे हैं.इधर दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के आवास पर ईडी के अधिकारी पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात नहीं हुई. इस संबंध में कई तरह की चर्चा हो रही है. लेकिन इधर राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने भी कड़ा बयान दिया है.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के संबंध में क्या दिया है बयान
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नीरज भवन में प्रेस मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी को आज रेस्पॉन्ड नहीं करेंगे तो उन्हें कल यह काम करना ही पड़ेगा इसलिए मुख्यमंत्री को यह एक बार फिर से सलाह है कि वह कानून का सम्मान करें और ईडी को सहयोग करें. कानून अपना काम करेगा.
विधि व्यवस्था पर क्या बोले राज्यपाल
झारखंड में विधि व्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर राज्यपाल ने एक बार फिर से टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं है. इस संबंध में कई बार राज्य सरकार को कहा गया है कि इसे दुरुस्त किया जाए.
राज्यपाल का दायित्व निभाऊंगा
मीडिया से बात करते हुए झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि संवैधानिक प्रमुख होने के नाते उन्हें अपने दायित्व का पूरा एहसास है. जहां कहीं भी ऐसी जरूरत पड़ेगी तो वह अपना दायित्व 100 फीसदी निभाएंगे. राज्यपाल के इस बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री दो दिनों से दिल्ली में हैं और सोमवार की सुबह यह खबर आई कि वह अपने आवास पर नहीं हैं . ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आवास पहुंचे थे.मुख्यमंत्री के कार चालक को अपने साथ पूछताछ के लिए रखा. कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई.इधर रांची में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां कई मंत्री अधिकारी झामुमो और कांग्रेस के नेता भी पहुंचे हैं. भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
4+