6 महीने पहले हुई थी लड़की की शादी फिर अचानक संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पढ़ें गिरिडीह का सनसनीखेज मामला


गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियाय गांव में बीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई इसके बाद ससुराल वाले ने विवाहित के माता-पिता को घटना की सूचना दी.इधर सूचना पाकर विवाहिता के माता-पिता और संबंधी बेटी के ससुराल पहुंचे और ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उसकी बेटी को गला दबाकर मौत का घाट उतारा गया है.
पढ़े महिला के पिता ने क्या कहा
विवाहिता के पिता अरुण मरांडी के अनुसार 6 माह पहले ही बेटी की शादी हुई थी और दोनों मियां बीवी के बीच में हल्की-फुल्की लड़ाइयां हुआ करती थी. इधर सोहराय पर्व मनाने के लिए बेटी मायके आई थी वहीं उसका दामाद मायके पहुंचकर भी बेटी से लड़ाई किया और जबरन अपने घर ले गया.
गला दबाकर मारने का आरोप
वहीं लगभग 12:00 बजे रात अगुआ द्वारा फोन के माध्यम से बताया गया कि उनकी बेटी बेहोश पड़ी है और अस्पताल लोग ले गए है.सूचना पाकर हम लोग पूरा परिवार यहां पहुंचे हैं यहां देखने से पता चलता है की बेटी को गला दबा कर मार दिया गया है उन्होंने कहा कि घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है इधर पुलिस मायके पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+