टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-छोटे से छोटा अपराधी भी अपनी धाक जमाने के लिए तरह-तरह के वारदातों को अंजाम देता है. ताकि इसके जरिए इलाके में पैठ बनें, रंगदारी मिले और उसका धंधा चलता रहा. लौहनगर जमशेदपुर में एक महिला भी अपराध की अंधी दुनिया में अपना सिक्का जमाने की भरपूर कोशिश में लगी थी. प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन नाम की महिला के डर से अच्छे-अच्छे लोग कांप जाते थे. हालांकि, सोनारी थाना पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 22 अप्रैल 2022 को मरापीट, हत्या के प्रयास और धमकी देने की एफआईआर सोनारी थाना में दर्ज की गई थी. इसी मामले में चटनी डॉन वांछित थी.
अपराध का रहा है इतिहास
सोनारी के ग्वाला बस्ती की रहने वाली प्रिया सिंह का आपराधिक इतिहास भी बेहद संगीन रहा है . उसकी हरकते और अपराध के चलते सुर्खियों में रहना उसके लिए शगल से बन गया था . जुर्म की अंधेरी नगरी में खुद को अपना ठिकाना बनाने वाली चटनी डॉन ने तो 8 फरवरी 2021 को थाना में पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया था . इस दौरान उसने खुदकुशी की कोशिश की थी, उसने चूड़ी से अपने गर्दन काटने का प्रयास किया था. इसके चलते उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान भी उसने काफी हंगामा किया था.
जेल में एकबार खुदकुशी की कोशिश
इतना ही नहीं चटनी डॉन पर मरीन ड्राइव क्षेत्र में साथियों के साथ ट्रक चालकों से लूटपाट के आरोप भी उस पर हैं. चटनी डान पर मारपीट, धमकी और लूटपाट की प्राथमिकी 21 फरवरी को दर्ज की गई थी. इसी मामले में जब उसकी गिरफ्तारी की गई थी, वो जब घाटशिला जेल में 20 जुलाई 2021 को जेल में बंद थी, तब उसने सुबह के 10 बजे चूड़ी से अपनी गर्दन काटकर खुदकुशी की कोशिश की थी.
4+