रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा गर्म है. भाजपा इस मुद्दे के सहारे संथाल परगना में नैया पार करने में लगी है. इस मुद्दे को पीएम से लेकर शाह और स्थानीय नेता खूब उठा रहे है. मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार को घेर रहे है. इसी बीच हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू भी भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद भाजपा और भी ज्यादा हमलावर हो गई. अब चंपाई सोरेन ने हेमंत की पोल खोल दी है. अपने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर झामुमो पर कई गंभीर आरोप लगाया है.
संथाल हूल के अमर शहीद सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू भी अंततः भाजपा में शामिल हो गए। क्या आप जानना चाहते हैं कि आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले इस युवक ने यह निर्णय क्यों लिया?
— Champai Soren (@ChampaiSoren) November 7, 2024
इसे समझने के लिए आपको संथाल परगना की वीर भूमि भोगनाडीह की परिस्थिति को देखना होगा। वहां…
चंपाई ने हेमंत सोरेन और झामुमो को कठघरे में खड़ा करते हुए. पूछा है कि आखिर भोगनाडीह में सड़क किनारे जीतने पक्के मकान है वह किसके है? इसपर झामुमो का झंडा लगा रहता है. आखिर जहां घर बना है वह जमीन किसकी है.? चंपाई ने सीधे आरोप लगाया कि बहु बेटियों की इज्जत, आदिवासियों की जमीन लूटने वालों को बसाया गया है. साथ ही इस पर एक विशेष दल का झंडा लगाया गया है, जिससे यह संदेश दिया जा रहा है कि हमसे उलझो मत, हमें एक विशेष दल का संरक्षण प्राप्त है.
चंपाई यही नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा कि-बांग्लादेशी घुसपैठियों को दामाद के जैसा प्यार लुटाया जा रहा है. घर, जमीन, बेटी सब लुटवाई जा रही है. ऊपर से सवाल पूछने पर बांग्लादेशी हावी हो जाते है. इतना ही नही चंपाई सोरेन ने रुबिका पहाड़िन, अंकिता पेट्रोल कांड पर भी झामुमो को घेरा है. उन्होंने लिखा कि बेटी अंकिता को शाहरुख ने कैसे जला कर मार डाला यह भूल नही सकते है. पाहाड़िन बेटी रुबिका को कैसे 60 टुकड़ों में काट दिया गया. यह देश ने देखा. आखिर अब कब तक अत्याचार होता रहेगा.
चंपाई ने बताया कि मंडल मुर्मू जो सीदों कान्हों के वंशज है वह क्यों भाजपा में शामिल हुए है. इसका भी जवाब सभी ऊपर लिखे शब्द में ही है. हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर कर दिया था तो फिर झामुमो के सामने कैसे झुक जाएंगे. अब बांग्लादेशी घुसपैठ को चिन्हित कर भागाने का काम भाजपा की सरकार करेगी. इसके बाद ही झारखंड बच पाएगा. नहीं तो बर्बाद होने से कोई नही बचा पाएगा.
रिपोर्ट-समीर
4+