धनबाद(DHANBAD) | शनिवार की देर शाम धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड होकर आने -जाने वालों के पैर ठिठक जा रहे थे, ठिठके भी क्यों नहीं., सड़क के दोनों किनारे आकर्षक बिजली की सजावट जो की गई थी. सजावट आँखों को शीतलता प्रदान कर रही थी. शनिवार की सुबह तो "मां जागो- तुमि जागो" के मंगलाचरण से भक्तों ने भगवती का आह्वान किया. दसों दिशाओं से माता रानी का आह्वान किया जाता रहा. बंगाली परिवारों की ओर से उल्लू ध्वनि व शंख ध्वनि से मां का आह्वान किया गया. रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. कलश स्थापन भी पूरा कर लिया गया है. नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा के माता शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है. पूजा पंडाल की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.
बिजली सजावट को लेकर होती है प्रतियोगिता
बिजली सजावट की चमक से धनबाद शहर के कई सड़क जगमग हो रही है. बिजली सज्ज़ा के लिए भी यहां कंपटीशन होता है. कौन किसको पछाड़कर आगे निकलेगा, इसके लिए लंबे समय से तैयारी की जाती है.इधर , शनिवार की रात पूरा प्रशासनिक महकमा सड़क पर था. उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में पूजा पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा था. देखा जा रहा था कि आयोजकों की क्या व्यवस्था है. श्रद्धालुओं के पहुंचने पर उन्हें कोई परेशानी तो नहीं होगी. बंगाल से सटे होने के कारण धनबाद में दुर्गा पूजा कुछ विशेष ढंग से होती है. काफी भीड़ जुटती है. अभी तो नहीं लेकिन सप्तमी, अष्टमी और नवमी को भारी भीड़ निकलती है. सड़के जाम हो जाती है. पार्किंग की अ सुविधा के कारण भी थोड़ी परेशानी होती है. संभवत इसी के निरीक्षण के लिए उपायुक्त के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम शनिवार की रात धनबाद की पूजा पंडालों में पहुंची और आयोजकों से जानकारी ली. पार्किंग के लिए भी चिन्हित जगहों को देखा गया.
मंगलवार तक बंद किया जाये अवैध कट
इसके पहले उपायुक्त ने जिला समन्वय समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने बैठक के दौरान 8 लेन सड़क के कुछ जर्जर हिस्से को मंगलवार तक दुरुस्त करने, किसान चौक से साहिबगंज रोड तक अवैध कट को बंद करने, एसएनएमएमसीएच में 12 बेड के आईसीयू को शीघ्र शुरू करने, हवाई अड्डा के आसपास बिजली के पोल की ऊंचाई कम करने, बिजली के लटकते व जर्जर तार को ठीक करने, आंगनबाड़ी और विद्यालयों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+