दुमका (DUMKA): दुमका में आज आदिवासी सेंगल अभियान द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया. जिसमें दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के पत्ताबाड़ी चौक पर बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है. यह आंदोलन आदिवासी सेंगल अभियान के अध्यक्ष सुनील मुर्मू के नेतृत्व में आंदोलन किया जा रहा है. इससे दुमका - रामपुरहाट सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रही. मार्ग अवरुद्ध रहने से सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बंद समर्थक सड़क के बीचो-बीच बैनर पोस्टर लेकर बैठ गए.
इन मांगों को लेकर किया गया आंदोलन
आपकों बता दें कि बंद समर्थकों की इनकी मांग है कि आदिवासियों के सरना धर्म कोड को मान्यता दी जाए. सभी राज्यों ने अपना राजभाषा घोषित किया है पर झारखंड में अभी तक यह घोषित नहीं हुआ. इसे अविलंब घोषित किया जाए. साथ ही पारसनाथ पहाड़ जो आदिवासियों का मरांग बुरु है, ईश्वर है उसे हेमंत सोरेन ने जैनियों को दे दिया उसे वापस लिया जाए. आदिवासी स्वशासन व्यवस्था में परंपरा के नाम पर वंशानुगत आधार पर माझी परगना, मानकी मुंडा की नियुक्ति असंवैधानिक है, इस पर रोक लगाई जाए.
सुबह 7 से 12 बजे तक किया गया सड़क जाम
आदिवासी सेंगल अभियान के अध्यक्ष सुनील मुर्मू का कहा है कि हम लोग सड़कों पर हैं और अपनी मांगों को बुलंद कर रहे हैं. सरकार को इस पर अविलंब ध्यान देना चाहिए. सुबह 7 से 12 तक सड़क जाम रहा. जिसके बाद शिकारीपाड़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार आजाद पूलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. इस आंदोलन में सुनील मुर्मू के साथ मनोज हांसदा, सुनील हांसदा, शिवाली मुर्मू, सरस्वती टुडू, सनोदी किस्कू सहित काफी संख्या मे आदिवासी सेंगल अभियान के कार्यकर्ता समर्थक थे.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+