चतरा (CHATRA) : चतरा, पलामू और लातेहार में आतंक का पर्याय सैक सदस्य गौतम पासवान दस्ते में शामिल एरिया कमांडर कमलेश यादव ने आत्मसमर्पण किया. बुधवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हाल में डीसी अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन कमांडेंट मनोज कुमार के समक्ष माओवादी कमलेश यादव ने सरेंडर किया. मौके पर सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति "नई दिशा" के तहत नक्सली को एक लाख का चेक सौंपा गया. वहीं मौके पर डीसी और एसपी ने अन्य फरार नक्सलियों से की आत्मसमर्पण नीति के तहत मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. कहा गैरकानूनी रास्ता नहीं है महफूज, भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम.
भूमि विवाद से तंग आकर एमसीसी संगठन में हुआ था शामिल
बता दें कि कमलेश यादव करीब एक दर्जन नक्सल मामलों में वांछित था. झारखंड पुलिस भी काफी लंबी समय से समय से इसकी तलाशी कर रही थी. एक महीने पहले प्रतापपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सली की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एरिया कमांडर कमलेश शीर्ष नक्सली मनोहर गंझु के साथ शामिल था. मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान चितरंजन शहीद हो गए थे. वहीं यह 8 साल पूर्व 2014 में भूमि विवाद से तंग आकर एमसीसी संगठन में शामिल हुआ था.
रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह, चतरा
4+