धनबाद(DHANBAD): बलियापुर के जोगनकोचा में छापेमारी कर शनिवार को धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध महुआ शराब भट्ठी का खुलासा किया है. इस दौरान टीम ने हजारों लीटर जावा महुआ शराब को जब्त किया. बाद में उसे जोगनकोचा के जोरियों में बहा दिया गया. यह शराब कई गैलन में भरकर रखी हुई थी. उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि जोगनकोचा के जंगल में अवैध शराब की भठ्ठी चल रही है. उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंची तो उसे पता चला कि जमीन के नीचे यह सभी काम हो रहा है.
जमीन के भीतर रखी जाती थी शराब
इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम को वहां तैयार कर रखी गई शराब मिली, जिसे नष्ट कर दिया गया है. बता दें कि कोयलांचल में जावा महुआ शराब बनाने का धंधा खूब चलता है. इसे पैक कर बाजार में भेजा जाता है और कोलियरी इलाकों के घरों में इसकी बिक्री खूब होती है. इस वजह से कारोबारी इसमें दिलचस्पी लेते है. उन्हें भारी मुनाफा भी होता है. कार्रवाई जब होती है तो यह धंधा बंद हो जाता है और जैसे कार्रवाई की गति धीमी पड़ती है. धंधेबाज फिर सक्रिय हो जाते है.
रिपोर्ट : संतोष, धनबाद
4+