दिसोम गुरु की अनुपस्थिति में भी नहीं थमेगा जनसैलाब, 2 फरवरी को दुमका में मनेगा झामुमो का 47वां झारखंड दिवस
.jpg)
.jpg)
दुमका(DUMKA): 2 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 47 वां झारखंड दिवस भव्य और ऐतिहासिक रूप में मनाया जाएगा. यह आयोजन पहली बार दिसोम गुरु शिबू सोरेन की अनुपस्थिति में होगा, लेकिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि गुरुजी की कमी कार्यक्रम में महसूस नहीं होने दी जाएगी. इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता को लेकर रविवार को दुमका के ऑफिसर्स क्लब में संताल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई.
प्रमंडल स्तरीय बैठक में जुटे शीर्ष नेता और कार्यकर्ता
बैठक में जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी, दुमका विधायक बसंत सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन, सांसद नलिन सोरेन सहित संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों के झामुमो विधायक, जिलाध्यक्ष और काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
झारखंड दिवस की यादें साझा, कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा
बैठक के दौरान वक्ताओं ने झारखंड दिवस से जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया और आगामी 2 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव रखे. सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया.
डॉ. लुईस मरांडी बोली : गांव-गांव तक पहुंचे पार्टी का झंडा
अपने संबोधन में जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जामा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पार्टी का झंडा पहुंचे. छोटी बड़ी हर गाड़ी में झामुमो का झंडा बंधा हो. उन्होंने कहा कि झारखंड दिवस की पहचान टमाक से है और हर ओर टमाक की आवाज गूंजनी चाहिए. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गाड़ियों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए.
दिसोम गुरु की अनुपस्थिति में सामूहिक जिम्मेदारी
डॉ. मरांडी ने कहा कि यह पहला अवसर होगा जब दिसोम गुरु शिबू सोरेन की अनुपस्थिति में झारखंड दिवस का आयोजन होगा. जनता को गुरुजी की कमी महसूस नहीं होनी चाहिए. यह न सुनने को मिले कि गुरुजी नहीं हैं इसलिए कार्यक्रम फीका रहा. इसके लिए सभी को समन्वय स्थापित कर सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम पहले से भी बेहतर होगा.
दिसोम गुरु की कमी को पार्टी कार्यकर्ता करेंगे पूरा : बसंत
विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि गुरुजी के न होने का एहसास सभी को है, लेकिन पार्टी के हर सिपाही में यह जज्बा है कि दिसोम गुरु की कमी को पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन गुरुजी भी देखेंगे कि उनके चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है.
46 वर्षों से दुमका में मनाया जा रहा है झारखंड दिवस
गौरतलब है कि पिछले 46 वर्षों से झामुमो द्वारा दुमका में 2 फरवरी को झारखंड दिवस मनाया जाता रहा है. यह दिन न केवल दुमका बल्कि पूरे संताल परगना प्रमंडल के लिए एक बड़े उत्सव का रूप ले चुका है.
संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों से काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता दुमका के एसपी कॉलेज मैदान में एकत्रित होते हैं और वहां से जुलूस की शक्ल में गांधी मैदान पहुंचते हैं. शाम से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम देर रात तक चलता है. मंच पर पार्टी के तमाम वरीय नेता मौजूद रहते हैं और कड़ाके की ठंड के बावजूद कार्यकर्ता अपने प्रिय नेताओं को सुनने डटे रहते हैं.
4+