रांची (RANCHI) : युवा आक्रोश रैली के जरिये भाजपा हेमंत सरकार पर हमलावार है. इसी कड़ी में आज रांची के मोरहाबादी मैदान में लाखों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एक जुटे हुए है. मंच से भाजपा नेता हेमंत सोरेन से उनके चुनावी वादे को याद कर रहा है. इस दौरान मंच से भाजपा विधायक भानु ने हुंकार भरी है.
भानु ने सरकार से पूछा सवाल
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जब तक VRS नहीं दिलवा लेंगे युवा चैन से नहीं बैठेंगे. अब सत्ता से VRS नहीं होगा यही बैठे रहेंगे. भानु ने खुले मंच से कहा कि झारखंड में 1932 चलेगा 60/40 कि बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो स्थानीय के लिए निति बना कर रोजगार देगा. वहीं झारखंड कि सत्ता में रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि JPSC JSSC कि परीक्षा में हो रही धांधली पर भी सवाल पूछा की आखिर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी है. युवाओं का भविष्य अन्धकार में लटका रहा है. जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी JPSC और JSSC की जांच करा कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे.
दो महीने में होगी हेमंत सरकार की विदाई- शिवराज सिंह चौहान
बता दें कि युवा आक्रोश मार्च में शामिल होने रांची पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है. कि हेमंत सरकार को युवा आक्रोश रैली ने पूरी तरह से हिला दिया है. युवाओं को इस रैली में आने से रोकने लिए सरकार पूरा जोर लगा रही है. हर कदम पर उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है. रांची में पहली बार ऐसा हुआ है जब युवाओं को रोकने के लिए सरकार के द्वारा कंटीले तार का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन ने तो झारखंड की सत्ता संभाली जा रही है और ना ही पार्टी के मामले को सुलझाया जा रहा है. हर तरफ से हेमंत सोरेन फेल दिख रहे है. पिछले विधानसभा में हेमंत सोरेन ने जो वादा किया था. उस में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दो महीने के बाद इस सरकार की विदाई निश्चित तौर पर होने वाली है.
4+