मुथूट कांड में पकड़े गए अपराधी धनसार पुलिस के रिमांड पर ,जानिए कब तक रहेंगे
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD): बैंक मोड़ मुथूट कांड में पकड़े गए अपराधियों को मंगलवार को धनसार पुलिस जेल से रिमांड पर ले गई. आज से धनसार पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. धनसार पुलिस गुंजन ज्वेलर्स कांड में जानकारी हासिल करेगी.आपको बता दें कि 3 सितंबर के सरेशाम धनबाद -झरिया रोड पर स्थित गुंजन ज्वेलर्स में डाका पड़ा था और अपराधी दुकान को लगभग खाली कर दिए थे. विरोध करने पर दुकान के मालिक को गोली भी मार दी थी. गोली मालिक के दाहिने हाथ को छूती हुई निकल गई थी. इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. मुथूट कांड में पकड़ाए अपराधियों ने बैंक मोड़ पुलिस के रिमांड पर स्वीकार किया था कि गुंजन ज्वेलर्स की भी रैकी की थी.
गुंजन ज्वेलर्स कांड में पुलिस को नहीं मिली है कोई सफलता
अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी की लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. धनसार पुलिस ने सोमवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार इंदवार की कोर्ट में आवेदन देकर दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए आठ दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की थी. कोर्ट को बताया गया कि आसिफ और राहुल ने धनसार मोड़ पर तीन सितंबर की शाम हुई डकैती में रेकी की भूमिका स्वीकार की है. दोनों कांड के अन्य आरोपियों को जानते हैं. इनसे पूछताछ से लूट के गहनों के संबंध में जानकारी मिल सकती है. कोर्ट ने पुलिस के आवेदन पर सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर ले जाने की अनुमति दी. पिछले दिनों अनुसंधानकर्ता के आवेदन के आलोक में कोर्ट ने जेल प्रबंधन को प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.प्रोडक्शन वारंट के आधार पर दोनों आरोपी को गुंजन ज्वेल्स केस में भी आरोपी मान लिया गया था. दोनों आरोपी इस मामले में अप्राथमिक अभियुक्त बनाए गए हैं.
4+