अपराधियों ने कॉल कर शख्स को बुलाया घर से बाहर, फिर गोली मारकर कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
.jpeg)
.jpeg)
लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां जमुआरी गांव में एक युवक को देर रात हथियारबंद अपराधी गोली मारकर फरार हो जाते है. जिसके बाद परिचनों के द्वारा युवक को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल ले जाया जाता है. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है.
घर से बाहर आते ही अपराधियों ने मारी गोली
घटना लोहरदगा जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के जमुआरी गांव का बताया जा रहा है. जहां सहगू महतो के पुत्र प्रदुम्मन यादव की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदुम्मन यादव गुरुवार की देर शाम कुड़ू से वापस लौटने के बाद खाना खाने की तैयारी कर रहा था. तभी मोबाइल पर किसी का फोन आता है. फोन पर बात करते हुए प्रदुम्मन जैसे ही घर से बाहर जाता है. पहले ही घात लगाए दो हथियारबंद अपराधी उसके कनपटी में गोली मार देते है. जिससे वह जमीन पर गिर जाता है औऱ उसके माथे से खून बहने लगता है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पैदल जंगल की तरफ भाग जाते है. इसके बाद आनन- फानन में प्रदुम्मन को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया जाता है. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंदवा वन क्षेत्र के जमुआरी, बेलंगा और सालोंग वन क्षेत्र में वन सुरक्षा समिति का सदस्य था और वनों की रक्षा करता था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद दो आरोपी जंगल की ओर भाग गए है. फिलहाल पुलिस जंगल में सर्च अभियान चला रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या के बाद ग्रामिणों में काफी आक्रोश है. ग्रामिणों का कहना है कि अपराधियों ने सोची समझी साजिश के तहत पहले कॉल कर प्रदुम्मन को घर से बाहर बुलाया और उसे गोली मार दी. ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे है.
4+