रिम्स की बदहाली पर फिर कोर्ट ने लगाई फटकार, अगली सुनवाई 15 दिसंबर को

रांची(RANCHI): झारखंड हाईकोर्ट में रिम्स की बदहाली पर फिर से फटकार लगाई है. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने रिम्स के मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने आदेश दिया है कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के रोस्टर को कोर्ट को सौंपा जाए. कोर्ट ने रिम्स की व्यवस्था पर नाराजगी जताई. उन्होंने रिम्स में दो एम आर आई मशीन लगाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि मशीन की खराबी की वजह से समय पर मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. इस कारण भीड़ हो जाती है.
15 दिसंबर को फिर से होगी सुनवाई
मालूम हो कि हाईकोर्ट ने पहले भी रिम्स प्रशासन को जबरदस्त फटकार लगाई थी. यही खंडपीठ ने बहुत तल्ख़ टिप्पणी की थी. हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद रिम्स की बदहाली पर राजनीतिक बयानबाजी भी हुई भाजपा ने रिम्स निदेशक और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आंदोलन भी किया. परिसर में धरना भी दिया. झारखंड हाईकोर्ट में रिम्स की बदहाली से जुड़े मामले पर 15 दिसंबर को फिर से सुनवाई होगी.
4+