साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में इन-दिनों चोर मस्त है और पुलिस प्रशासन पस्त है.जिले में चोर लोगों के घर को तो शिकार बना ही रहे. इसके साथ ही भगवान के घर यानी मंदिर को नहीं छोड़ रहे है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. स्टेशन चौक के समीप स्थापित जीआरपी हनुमान मंदिर से पवनपुत्र हनुमान के सिर पर लगे चांदी के मुकुट पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं घटना के सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल जुट गई है.वहीं घटना को लेकर मंदिर के पुजारी पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह आज सुबह 4 से 4:15 के बीच मंदिर का पटखोल कर साफ-सफाई की.इसके बाद 5 बजे बाथ रूम व स्नान के लिए चले गए.लेकिन जब बाथरूम से फिर कुआं पर पहुंचे तो वहां से देखा कि मंदि र के द्वार पर चप्पल रखा हुआ
चोरों ने बजरंगबली के प्रतिमा पर लगे चांदी के मुकुट को किया गायब
वहीं पुजारी को देखक ब्लू रंग का हाफ पैंट और गुलाबी रंग का टीशर्ट पहने हुआ युवक मंदिर से निकल पूरब की तरफ दौड़ने लगा.आवाज भी दिया लेकिन वह रुका नहीं,फिर स्नान कर मंदिर पहुंचा तो पुजारी जी ने देखा कि 10 भरी चांदी का मुकुट गायब था.जिसके बाद घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+