धनबाद(DHANBAD): गुरुवार को धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एव उद्योग प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला. उनके पानी सप्लाई क्षमता में इजाफा के निर्णय का स्वागत किया. धनबाद शहर को 50 MLD से बढ़ा कर 65 MLD पानी सप्लाई का इंतजाम किया गया है. साथ ही शहर के विकास के लिए कई सुझाव भी दिए गए. मांग की गई कि पुराना बाजार टेलीफोन एक्सचेंज रोड में कई जगह पाइप में लीकेज है. सैकड़ों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है. सड़क पर पानी बहने से सड़क भी जंहा तहां टूट रही है. साथ ही धनबाद के दक्षिणी छोर के लोगों का एक मात्र मॉर्निंग वॉक का साधन भी यह सड़क होने से लोगों को मॉर्निग वॉक में भी असुविधा हो रही है. वार्ड नंबर 33 में अनुग्रह नगर धनसार स्थित पंचायत भवन, जो की नगर निगम के अधीन आता है , इसमें सरकारी सिलाई ट्रेनिंग केंद्र भी खुला हुआ है.
सरकारी सम्पत्ति का हो सकता है नुकसान
इसकी बाउंड्री कुछ जगह पर ढह गई है. साथ ही इसके दारवाजे भी गायब हो गए है. जिससे इसके अंदर रखी सरकारी सम्प्पति का कभी भी नुकसान हो सकता है. इस जगह को नगर निगम अपने बहुउदेशीय कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकता है. सुझाव दिया गया कि यहाँ अटल मोहल्ला क्लिनिक खोला जाय, जिससे वार्ड नंबर 31, 32 और 33 के लोगो को फायदा होगा. रेन वाटर हार्वेस्टिंग से वर्षों पुराणी मार्किट के दुकानदारों को मुक्त किया जाए. अभी जिनका रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं है. उनको डेढ़ गुणा होल्डिंग टैक्स देना पड़ता है. दुकानदारों की स्थिति समझनी होगी कि बर्षों पुराणी मार्किट में कहीं से भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की गुंजाइस नहीं है. अतः ऐसे दुकानदारों का सर्वे करवा कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग कि वजह से उनको डेढ़ गुना होल्डिंग टैक्स से राहत दी जानी चाहिए. नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्त कर्मचारियों से उपरोक्त मांगों के मामले में जानकारी मांगी तथा साथ साकारात्मक आश्वाशन भी दिए. प्रतिनिधिमण्डल में प्रकोष्ठ के महामंत्री जीतेन्द्र अग्रवाल , मंत्री गौरव गर्ग , जिला महासचिव संजय जायसवाल भी मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+