- News Update
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर का सुंदर और स्वच्छ मानगो दो दिन के बारिश में ही बदहाल हो गया है. लोगों के घरों के सामने नाले का पानी जमा है. कॉलनी के लोग परेशान और लाचार है. किसी घर के बच्चों दो दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे, किसी के घर में मेहमान ने आने से मना कर दिया, तो किसी के घर में बुजुर्ग बीमार है, जिन्हें कभी भी अस्पताल ले जाने की नौबत आ सकती है. लोगों ने कई बार नगर निगम के चक्कर लगाए हैं, विभाग में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक इनकी सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों को बेचने पर विवश हो गए हैं.
उपायुक्त को दी मामले की जानकारी
यह मामला मानगो के सुभाष कॉलोनी रोड न.1 का है. की स्थिति. यहां के लोगों को साग-सब्जी लाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. यहां न अखबार वाला यहां पहुंच पा रहा औऱ न ही दूध देने वाला. लोग इतने परेशान हो गए हैं कि अब वह आधे दान में भी घरों को बेच देना चाहते हैं. लोगों की परेशानी को सुनने मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे. और लोगों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने जिला उपायुक्त महोदया को मामले से अवगत करवाया और जल्ह ही लोगों की समस्या दूर करने की आग्रह किया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Thenewspost - Jharkhand
4+

