परसुडीह बाजार को देख आप भी रह जाएंगे हैरान, यहां की गंदगी और जर्जर भवन मौ'त को देते हैं दावत


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के परसुडीह बाजार की स्थिति इन दिनों भयावह होती जा रही है. सड़क में गंदगी से लेकर, पीने के पानी की समस्या समेत जर्जर भवन मौत को दावत दे रहे हैं. लेकिन विभाग को तो जैसे मानो इस समस्या से कोई लेना देना ही नहीं है. ऐसे में यहां के दुकानदारों और ग्राहकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
परसुडीह बाजार की स्थिति कृषि उत्पादन बाजार समिति के उदासीन रवैया को साफ जाहिर करती है. बाजार समिति दुकानदारों से, दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी बेचने वाले किसानों से महसूल कृषि बाजार समिति की ओर से ली जाती हैं, पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इस पर परसुडीह बाजार के अंदर दुकानों के भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं, खंडहर अवस्था में तब्दील हो चुके हैं, स्थिति इतनी भयावह है कि कभी भी एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है. दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहक की भी जान जा सकती है. पर इतनी भयावह स्थिति होने के बावजूद कृषि उत्पादन बाजार समिति को कोई मतलब नहीं है.
दूर से लाना पड़ता है पानी
पूरे परसुडीह बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ग्राहक से लेकर दुकानदार तक इस गंदगी के बीच दुकानदारी करने को विवश है. स्थिति ऐसी है कि बाजार समिति में किसी तरह का कोई पानी निकासी का ड्रेनेज सिस्टम नहीं है. सड़कों पर ही शौचालय का पानी बहता है, जो कि कई बीमारियों को आमंत्रित कर रहा है. स्थानीय दुकानदार परशुराम साहु की माने तो इतने बड़े बाजार में पानी के लिए एक भी सरकारी चापाकल की सुविधा नहीं है. दुकानदारों को घर से ही पानी लेकर आना पड़ता है. इतना ही नहीं बाजार को लावारिस हालत में भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. दुकानदारों के साथ-सथ बाजार में आने वाले किसानों और ग्राहकों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.

विभाग के उदासीन रवैया से लोग परेशान
विभाग के उदासीन रवैया से नाराज स्थानीय लोगों के साथ-साथ सामाजिक संगठन के लोग अब गोल बंद होना शुरू कर दिए हैं. स्थिति विकराल होता देख स्थानीय लोग बहुत जल्द एक बार फिर से जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने की मांग करेंगे. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाने पर स्थानीय लोग आंदोलन करेंगे.
रिपोर्ट: जमशेदपुर ब्यूरो
4+