गुमला (GUMLA): गरीबी अभिशाप बनकर एक परिवार के सामने आई और इलाज नहीं करा पाने के कारण परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी गई. दरअसल यह दिल दहला देने वाला मामला झारखंड के गुमला जिले से सामने आया है. जहां गरीबी से त्रस्त पिता ने अपनी नौ वर्षीय बेटी की हत्या कर डाली और शव को कुए में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता सरजू लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में फेंके गये बेटी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
आरोपी पिता ने रिश्तेदारों को फोन कर दी जानकरी
यह घटना गुमला जिला के कतरी पंचायत के पतगच्छा गांव से सामने आयी है. दरअसल इस घटना की जानकारी तब हुई जब आरोपी पिता ने खुद बेटी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने की बात अपने रिश्तेदारों को फोन कर बताई. जिसके बाद रिश्तेदारों ने शनिवार की सुबह इस बात की जानकारी गुमला थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग ने कुएं से मृत बच्ची के शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता सरजू लोहार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
पहले बेटी को कुदाल से काटा फिर शव को कुए में फेका
पूछताछ के क्रम में आरोपी सरजू लोहरा ने बताया कि उनकी नौं वर्षीय बेटी काजल कुमारी अपाहिज और मंदबुद्धि थी. जिसका इलाज कराने में वह असमर्थ थे और पालन पोषण करने में भी वह असमर्थ थे. जिस कारण उन्होंने अपनी नौ वर्षीय बेटी काजल कुमारी को शुक्रवार की शाम हत्या करने का निर्णय लिया . आरोपी पिता ने बताया कि उन्होंने पहले अपनी पेटी को कुदाल से काटाकर हत्या कर दी. इसके बाद बच्ची के शव को गांव के ही रहने वाले मंडल महतों के कुएं फेंक दिया. आरोपी ने बताया कि हत्या करने के बाद वह काफी दुखी हो गए थे, वह अपने किये पर काफी अफसोस कर रहे थे. इस लिए उन्होंने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
4+