धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कुल 8 स्टूडेंट्स पर भांग का रंग ऐसा चढ़ा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. दो की हालत अधिक खराब है, उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. सभी स्टूडेंट्स को रविवार की शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनका अलग-अलग विभागों में इलाज चल रहा है.
विसर्जन के दौरान पी लिया था भांग
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 3 बजे मेडिकल कॉलेज में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा के विसर्जन का कार्यक्रम था. इस दौरान कुछ मेडिकल छात्र, छात्राओं ने भांग पी ली. उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, इसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद तो अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पांव फूलने लगे. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनका इलाज शुरू हुआ और इसकी जानकारी उनके अभिभावकों को दी गई. अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. उच्च प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. मेडिकल कॉलेज के जिन छात्रों ने भांग पिया है, उनमें दो की स्थिति ज्यादा खराब है. इनमें एक छात्र और एक छात्रा है. दोनों की स्थिति को देखते हुए सी सी यू में भर्ती किया गया है. वहीं, कुछ मेडिकल स्टूडेंट्स का इलाज मेडिसिन विभाग तो कुछ का इमरजेंसी में किया जा रहा है. सभी अलग-अलग बैच के स्टूडेंट्स हैं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+