प्रेमिका के साथ मजे मार रहे थे सीओ साहब, तभी पहुंच गई पत्नी, फिर छुड़ा दिया पसीना


गढ़वा(GARHWA):गढ़वा जिले के माझीयाओ अंचल के सीओ को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा जिसके बाद सीओ को घर में कैद कर दिया है.आपको बताये कि सीओ की पत्नी बिहार के पूर्व सांसद की बेटी है. जैसे ही कंपनी की पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा उसके बाद हाई वोल्टेज ट्रॉमा शुरू हो गया. पुलिस ने सीओ की प्रेमिका को हिरासत में ले लिया.
पढ़े क्या है पूरा मामला
दरअसल गढ़वा जिले के माझीयाओ अंचल के सीओ प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका के साथ एक ही रूम में सोए हुए थे जिसकी सूचना उनकी पत्नी डॉ श्यामा रानी को लगी. सूचना मिलते ही उनकी पत्नी अहले सुबह चार बजे ज़ब सरकारी आवास पहुंची तो वो दिवार फांद कर घर में चुपके से घुसी तो देख कर आश्चर्य हुआ की उनके पति किसी अन्य औरत के साथ सोए हुए है तो उन्होंने तुरंत तीनों दरवाजा को एक एक कर लौक कर दिया. ज़ब सीओ को भनक लगी तो वे आग बबूला हो गए और ताला खोलने के लिए चिल्लाने लगे.पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन पत्नी के आगे किसी की नहीं चली. अंत में थक हारकर सीओ साहब छत से कूद कर हंगामा करने लगे. इस बीच माझीयाओ पुलिस सीओ आवास से सीओ की प्रेमिका को हिरासत में ली और महिला थाने को सुपुर्द कर दिया.
पढे सीओ की पत्नी ने क्या कहा
सीओ की पत्नी ने कहा की मुझे बहुत पहले से शक था लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ा गया. अब हम कानून का सहारा लेंगे.वहीं सीओ के ससुर पूर्व सांसद ने कहा की हमको इंसाफ चाहिए. आपलोग स्थानीय है सब जानते है इस तरह का काम नहीं करना चाहिए था.भाई ने कहा की इस तरह का काम किये है मिया बीबी का लड़ाई होता है हम यही समझ रहे थे लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ लिया. हमलोगो ने प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया है. हमलोग कानून का सहारा लेंगे.पुलिस अधिकारी ने बताया की माझीयाओ सीओ का फैमली मैटर है अबतक आवेदन नहीं आया है. आवेदन के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+