माचिस से खेल रहे थे बच्चे तभी घर में अचानक लगी आग,पढे फिर क्या हुआ?


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 स्थित भाग्य अहमद हाल के पास ठीक सामने स्थित एक निजी अपार्टमेंट मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब इसके चौथी मंजिल में अचानक आग लग गई.आग लगते ही आसपास के लोग बाहर निकल आए और पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी फैल गई.इस घटना में आग आरिफ अंसारी के मकान में लगी थी जहां महिला और उसके दो बच्चे अकेले थे.
माचिस से खेल रहे थे बच्चे
महिला ने बताया कि बच्चे माचिस से खेल रहे थे जिससे कपड़ों में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा बेडरूम आग की चपेट में आ गया.घटना के तुरंत बाद अपार्टमेंट के अन्य लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया.फायर ब्रिगेड की टीम करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची और फिर प्रशासन भी मौके पर पहुंची इस बीच काशिफ नामक एक व्यक्ति और उनके दोस्तों ने मिलकर आग बुझाई और समय रहते पूरे अपार्टमेंट को सुरक्षित किया.
सिर्फ बच्चियों के खेल से इतनी बड़ी आग लगना संभव !
लोगों ने ही आग बुझाई और उसके बाद जो भी चीजें बची थी उन्हें फायर ब्रिगेड की टीम आकर संभाल लिया.इस पूरे घटना पर अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि “सिर्फ बच्चियों के खेल से इतनी बड़ी आग लगना संभव नहीं है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+