- News Update
- Jharkhand News
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के मानगो पारडीह स्थित मारुति के ट्रू वैल्यू यार्ड में बुधवार को अचानक एक कार में आग लग गई. घटना के दौरान पूरे यार्ड में अफरा–तफरी का माहौल बन गया था. हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की और इसकी सूचना थाना एवं अग्निशमन विभाग को दी.
जानकारी के अनुसार, ट्रू वैल्यू में सेकेंड हैंड कारों की बिक्री होती है और घटना के समय एक ग्राहक कार खरीदने पहुंचा था. टेस्ट ड्राइव की तैयारी के लिए कर्मचारी कार की बैटरी बदल रहे थे, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और कार में आग भड़क गई.
वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की एक टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, आग से कार को काफी नुकसान पहुंचा है.
इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दमकल समय पर नहीं पहुंचती, तो यार्ड में खड़ी अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Thenewspost - Jharkhand
4+

