रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मिला देवघर पुलिस के कांस्टेबल का शव, इलाके में मचा हड़कंप


देवघर (DEOGHAR): देवघर के नंदन पहाड़ इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव नदी के किनारे पड़ा हुआ था, जिसे देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस के साथ देवघर के एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो देवघर पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.
शव मिलने की पुष्टि पूर्व वार्ड पार्षद आशीष पंडित ने भी की है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि कांस्टेबल की मौत नदी में डूबने से हुई हो सकती है. हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. इलाके में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं.
4+