चाईबासा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पर फिर लगा HIV संक्रमित खून चढ़ाने का आरोप, पति-पत्नी और बेटा पाए गए संक्रमित


चाईबासा(CHAIBASA):पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर अस्पताल का ब्लड बैंक फिर से सवालों के घेरे में है और ब्लड बैंक पर एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने का फिर आरोप लगा है. पश्चिम सिंहभूम चाईबासा जिले के एक परिवार में महिला, उसका पति और बच्चा एचआईवी पाजिटिव पाए गए है. जिसके बाद परिवार का आरोप है कि यह स्थिति महिला की जनवरी 2023 में हुई सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान ब्लड बैंक से प्राप्त ब्लड ट्रांसफ्यूजन के कारण उत्पन्न हुई.
पति-पत्नी और बेटा पाए गए संक्रमित
परिवार के मुताबिक महिला ने जनवरी 2023 में पहला बच्चा जन्म दिया और इस दौरान उन्हें चाईबासा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से रक्त चढ़ाया गया था.महिला जून 2025 में दूसरी बार गर्भवती हुई, और रूटीन जांच में उन्हें एचआइवी पाजिटिव पाया गया. इसके बाद पति की भी जांच कराई गई और वे भी पाजिटिव पाए गए. 2 जनवरी 2026 को उनका दूसरा बच्चा जन्मा. बाद में बड़ा बच्चा बीमार हुआ और चाईबासा अस्पताल में जांच कराई गई, जहां वह भी एचआइवी पाजिटिव पाया गया.
सिविल सर्जन डा० भारती मिंज ने क्या कहा
अब इस मामले में पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले की सिविल सर्जन डा० भारती मिंज ने कहा कि पीड़ित परिवार को अस्पताल बुलाया गया है. सभी तथ्यों की समीक्षा और जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+