रांची(RANCHI): देश में 2024 के चुनाव में अभी समय है. लेकिन चुनाव की तपिश अभी से ही महसूस होने लगी है. झारखंड में सभी दल अपने संगठन की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में भाजपा राज्य भर में केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर कार्यक्रम कर जनता को अपनी ओर लुभाने में लगी है. इस कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने सभा को संबोधित किया है. इस दौरान सिंधिया झारखंड सरकार पर हमलावर दिखी. जिसके बाद अब झामुमो ने पलटवार करते हुए संथाल से लोकसभा में माकूल जवाब मिलने की बात कही है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड की देवभूमि में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री महारानी साहिबा पहुंची थी. महारानी ने जो बात कही उनके बात से यह स्पष्ठ है कि रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गयी है. उन्होंने बताया कि उनकी वाणी से ललित मोदी की भाषा झलक रही थी.
आर्थिक घपले का शिलशिला 2014 के बाद से शुरू हुई थी. उसके पीछे का नेटवर्क को महारानी चलाती थी.उन्होंने कहा कि कई जगहों पर आर्टिकल ललित मोदी लूट से लेकर भागने तक का छप चुका है. वह महारानी झारखंड का आकलन कर रही है. एक कहावत है हंस चुभेगा दाना और कौआ मोती खायेगा, ऐसा ही हाल हो गया है. देश से 11 लाख करोड़ रुपये माफ करने वाली पार्टी भर्ष्टाचार पर बात कर रही है.भाजपा पार्टी के रग रग में लूट और झूठ भरा हुआ है. कुछ दिन में राजस्थान में चुनाव होना है लेकिन महारानी को टिकट मिलेगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं है लेकिन महारानी बिना सोचे समझे सवाल उठा रही है.
संथाल की भूमि से सिद्धों कान्हो के बलिदान की भूमि है. यह भूमि सामंती सोच और सामंती विचार वाले लोगों को कुचलने का काम करने वालों की भूमि है, इसी भूमि से भाजपा को जवाब देने का काम किया जाएगा.चुनाव हारने के बाद से भाजपा फील्ड से गायब हो गई थी अब इन्हें जनता की याद आई है. जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी.
4+