रांची(RANCHI): राजभवन का प्रतिष्ठित उद्यान आम लोगों के लिए मंगलवार 31 जनवरी से खोला जायेगा. यह उद्यान 7 फरवरी तक सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खुला रहेगा.इस उद्यान में प्रवेश करनेवाले व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. इस राजभवन उद्यान में 252 वेराइटी के 15 हजार से अधिक गुलाब के फूल लगे हैं. लोग अशोक उद्यान, बुद्धा गार्डेन, अकबर गार्डेन में खूबसूरत फूलों को देख सकेंगे. उल्लेखनीय है कि इस परिसर में महात्मा गांधी औषधीय पौधे भी हैं.
इसके अतिरिक्त फूलो-झानो उद्यान और लिली तालाब का भी लोग दीदार कर सकेंगे. राजभवन उद्यान परिसर में म्यूजिकल फाउंटेन लगा हुआ है. लोगों को कल्पतरु, रुद्राक्ष के पेड़, पीला बांस, इलाइची के अतिरिक्त सेब, नारियल, संतरा, थाईलैंड का अमरूद, एप्पल बेर और अन्य औषधीय पौधे देख पाएंगे.यहां तोप भी देखा जा सकता है.स्कूली बच्चों की बड़ी संख्या इस उद्यान को देखने आती है.मालूम हो कि दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन भी 31 जनवरी से आमलोगों के लिए खुल जाएगा.मुगल गार्डन का नया नाम अमृत उद्यान रखा गया है.अमृत उद्यान 26 मार्च तक खुला रहेगा.
4+