धनबाद(DHANBAD) | धनबाद जिला कांग्रेस में "हम सेर तो हम सवा सेर " की लड़ाई अब तेज होती जा रही है. अभी के पहले तक यह लड़ाई पुतला दहन से शुरू होकर थाने तक पहुंची थी. लेकिन रविवार को शेख गुड्डू ने बाघमारा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह को निशाने पर लिया. शेख गुड्डू ने कहा कि संतोष सिंह कांग्रेस में रहकर भाजपा के लिए काम कर रहे है. उसके एक नहीं ,कई उदाहरण उनके पास है. संतोष सिंह के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालने पर सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. संतोष सिंह कहते हैं कि से शेख गुड्डू कांग्रेस में है ही नहीं, तो इसके प्रमाण भी हम दे चुके है. संतोष सिंह को अब वह कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग कर रहे हैं और आज से निष्कासन के लिए पुतला दहन का कार्यक्रम उनका घोषित रूप से शुरू हो गया है. यह कार्यक्रम अब ऑफिशियल होगा और डंके की चोट पर होगा. गुड्डू ने कहा कि संतोष सिंह को हम दूसरा आरपीएन सिंह नहीं बनने देंगे. रहेंगे कांग्रेस में और काम करेंगे भाजपा का,ऐसा नहीं होगा. इसके पहले शुक्रवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का पुतला दहन किया गया. इसके पहले बाघमारा में भी पुतला दहन किया गया था.
दोनों में से कोई पक्ष झुकाने को तैयार नहीं
पुतला दहन करने के बाद शुक्रवार को शेख गुड्डू के समर्थकों ने कहा कि संतोष सिंह ने कहा है कि वह शेख गुड्डू को नहीं जानते. वह कांग्रेस में है भी अथवा नहीं, उन्हें नहीं मालूम. इसी बात को लेकर लड़ाई छिड़ गई है. शेख गुड्डू के समर्थक कह रहे हैं कि जब तक संतोष सिंह अपने इस कथन के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तब तक धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूम कर कार्यकर्ता संतोष सिंह का पुतला दहन करेंगे. इस बीच शनिवार को कांग्रेस जिला महासचिव गोपाल धारी ने धनबाद थाने में शिकायत कर पुतला दहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुतला दहन करने वालों को असामाजिक तत्व बताते हुए कांग्रेस का झंडा, बैनर इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. धनबाद पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि शेख गुड्डू कोयले का अवैध खनन करता है. शेख गुड्डू को असामाजिक तत्व बताया गया है. इधर, शनिवार को पुलिस में शिकायत के बाद रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर संतोष सिंह को घेरने के बाद इतना तो साफ़ हो ही गया है कि दोनों में से कोई पक्ष झुकने को तैयार नहीं है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+