ऑनलाइन गेमिंग की गलत आदत ने युवक को बनाया हत्यारा, मां-बाप और बहन की पीट-पीट कर कर दी हत्या

टीएनपी डेस्क - गलत आदत गलत कार्य करने को मजबूर कर देती है.ऐसा ही एक बड़ा अपराध उड़ीसा में हुआ है.उड़ीसा के जगतसिंहपुर में यह घटना हुई है जहां ऑनलाइन गेम खेलने की आदत ने युवक को हत्यारा बना दिया.यह सनसनीखेज मामला सामने आया है.
जानिए अपराध की इस बड़ी घटना के बारे में विस्तार से
उड़ीसा के जगतसिंहपुर के सदर थाना क्षेत्र से यह खबर है. जयाबाड़ा गांव में सूर्यकांत सेठी नामक युवक ने बड़ा अपराध किया है ऑनलाइन गेमिंग की आदत की वजह से वह इस तरह प्रभावित था कि उसके उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था.हमेशा ऑनलाइन गेमिंग करते रहने की वजह से 22 वर्षीय सूर्यकांत सेठी का अक्सर घर में झगड़ा होता था लेकिन एक दिन यह झगड़ा बड़ा कांड बन गया.सूर्यकांत सेठी नामक युवक ने लाठी डंडे से पहले अपने माता-पिता को मार कर घायल किया उसके बाद छोटी बहन पर भी हमला किया.पीट- पीट के घायल करने के बाद फिर पत्थर से मारा. तीनों की मौत हो गई.
पड़ोसियों के अनुसार झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि सूर्यकांत शेट्टी ने अपने पिता प्रशांत शेट्टी मां कनकलता और बहन रोजलीन से मारपीट करनी शुरू कर दी.लकड़ी के डंडे से पहले सभी को पीट कर लहूलुहान कर दिया गया.उसके बाद पत्थर से कूच कर हत्या कर दिया.हत्या करने के बाद उसने आसपास के लोगों को यह बताया कि उसने अपने मां-बाप और बहन को मार डाला है.उसके बाद वह फरार हो गया. जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर ने घटनास्थल का दौरा किया और पूरी जानकारी ली.प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि आरोपी सूर्यकांत सेठी मानसिक रूप से अस्वस्थ रहा होगा.पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
4+