दुमका(DUMKA): पाकुड़ के केकेएम कॉलेज छात्रावास में पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई की घटना को लेकर दुमका में छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को छात्र समन्वय समिति की जिला इकाई ने एसपी कॉलेज के समीप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पाकुड़ एसपी का पुतला दहन किया. छात्र नेता राजीव बास्की के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केकेएम कॉलेज पाकुड़ के छात्रावास में पुलिस ने आधी रात को सोए हुए छात्रों को पीटा है. छात्र समन्वय समिति घटना की घोर निंदा करता है. जिस प्रकार से यह घटना घटी है उससे साबित होता है कि पाकुड़ के एसपी व डीसी दोनो ही विफल साबित हुए. सरकार से मांग है कि इस घटना में जितने भी पुलिस संप्लित थे सभी को निलंबित किया जाए.
आदिवासी अपने हक के लिए एक छोटा सा जन आक्रोश रैली निकालने वाले थे, उसको लेकर इनलोगों ने इतनी बड़ा घटना को अंजाम दिया है. आज आम जनता जिला प्रशासन व पुलिस पर भरोसा करती है. अब हमलोग कैसे विश्वास करें, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा. बास्की ने कहा कि आज हमलोगों की जमीन, आदिवासी लड़कियों एवं अधिकार का हनन करने की कोशिश बाहरी एवं बंग्लादेशी मुस्लमान कर रहे है. इसे हम कभी बरदाश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का निर्देश था कि कोई भी महिला अपने मायके से जाति-निवासी प्रमाण पत्र बना सकते है, जिसका हमलोग विरोध करते है. भाजपा समेत सभी राजनैतिक दल धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीतिक कर रहे है. अब यहां के युवक जागरूक हो चुके है. अब जाति के नाम पर राजनैतिक करने नहीं देंगे.
छात्रनेता राजेंद्र मुर्मू ने कहा कि आज हमारे आदिवासी का जमीन हड़पा जा रहा है. आदिवासियों को पिटा जा रहा है. हमलोगों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन इसलिए किया क्योंकि सीएम इस घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए है. जबकि छात्रों का कोई कसुर नहीं था. फिर भी उन्हें बेहरमी से पीटा गया. आदिवासी का जमीन को हड़पने का कोशिश की जा रही है. उन्हें दबाने की कोशिश चल रही है, जो हमलोग होने नहीं देंगे. पुतला दहन में रितेश मुर्मू, सुरेश मुर्मू, अनिल बास्की, श्रीजतन मरांडी, सुशील हेंब्रम, राम सोरेन, राफइल मरांडी, लुकेश मरांडी, दानियल मुर्मू, राजीव हांसदा, लुखीराम मुर्मू एवं सितल बास्की मौजूद थे.
रिपोर्ट:पंचम झा
4+