4 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में भेजी गई सम्मान योजना की राशि, डीसी ने अधिकारियों को दिया सत्यापन कराने का निर्देश

रांची(RANCHI): रांची जिले की 4,31,393 (चार लाख 31 हजार 393) महिलाएं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना अंतर्गत लाभान्वित हुईं हैं. इनमें 3,08,282 लाभुकों को आधार बेस्ड व 1,23,111 लाभुकों को बैंक अकाउंट बेस्ड उनके बैंक खाते में सम्मान राशि स्थानांतरित की गयी है.
3 महीने की एकमुश्त 7500 रुपए सम्मान राशि बैंक खाते में की गयी स्थानांतरित
योजना अंतर्गत जिला के सभी 4,31,393 लाभुकों के खाते में जनवरी, फरवरी व मार्च महीने की एकमुश्त राशि 7500 रुपए सम्मान राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की गयी है. होली से पहले 3,08,282 लाभुकों को आधार बेस्ड योजना की सौगात दी गयी थी. इसके बाद 1,23,111 लाभुकों को बैंक अकाउंट बेस्ड उनके बैंक खाते में सम्मान राशि ट्रांसफर की गयी है.
अप्रैल महीने से योजना अंतर्गत आधार लिंक्ड बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी सम्मान राशि
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत अप्रैल 2025 से लाभुकों आधार लिंक्ड बैंक खाते में पेमेंट किया जायेगा. उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जिले के सभी लाभुकों को अपना आधार बैंक से लिंक कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे. साथ ही उन्होंने जिला के सभी बीडीओ-सीओ को सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराने और नियमानुसार सत्यापन कराने के निर्देश दिये हैं. शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी को सीडीपीओ या समाज कल्याण शाखा से समन्वय स्थापित करते हुए सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराने और नियमानुसार सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है.
साइबर अपराधियों के चंगुल में न आयें लाभुक, रहें सर्तक
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने एक बार फिर से योजना के सभी लाभुकों को भी साइबर अपराधियों से सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि अपने बैंक डिटेल व अन्य आवश्यक दस्तावेज साझा करने के दौरान पूरी सावधानी बरतें, साइबर अपराधियों के चंगुल में न आयें.
4+