दुमका(DUMKA): आखिरकार दर्द से कराहती सुकुरमुनि मुर्मू की चीख जिला प्रशासन के कानों तक पहुंच ही गयी. इसके बाद डीसी ए दोड्डे ने संबंधित अधिकारियों को सुकुरमुनि के समुचित इलाज का निर्देश दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल खबर पर डीसी ने संज्ञान लिया है. अब उम्मीद की जानी चाहिए कि सुकुरमुनि को दर्द से निजात मिल जाए.
दर्द से कराह रही सुकुरमुनि मुर्मू
आपको बताएं कि दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के कैराजोरी गांव की रहने वाली सुकुरमुनि मुर्मू अपने पैर के घाव से परेशान है. ये पढ़ाई के साथ साथ खेल के माध्यम से अपने परिवार का नाम रौशन करने का जज्बा रखती है. लेकिन इस साल की शुरुआत में उसे इग्नू में कबड्डी खेल में शामिल किया गया था. लेकिन खेल के दौरान गिरने से वो जख्मी हो गयी. इसके बाद डॉक्टर के पास जाने के बजाय जड़ी बूटियां से सुकुरमुनि मुर्मू का इलाज किया गया. जिसकी वजह से इसका दर्द घटने के बजाय और बढ़ता चला गया. जिसका परिणाम हुआ कि आज सुकुरमुनि मुर्मू बेड पर दर्द से कर रही है.
जड़ी बूटियां के चक्कर में नासूर हुआ जख्म
वही जब चलना फिरना भी मुश्किल हो गया, तो परिजनों ने जरमुंडी के पूर्व प्रमुख पिंकी सोरेन को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पिंकी सोरेन सुकुरमुनि से मिलने उसके घर पहुंची और हालात देखकर दुखी हो गयी. और इसके बाद स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को इसकी जानकारी दी. वही पूर्व प्रमुख की माने तो कृषि मंत्री ने रिम्स में इलाज का भरोसा दिया, लेकिन रिम्स तक ले जाने के लिए परिजन के पास रुपए नहीं है.
डीसी ने दिए इलाज करने का निर्देश
इसी बीच सोशल मीडिया पर सुकुरमुनि की पीड़ा को पोस्ट किया गया. जिस पर संज्ञान लेते हुए डीसी ए दोड्डे ने संबंधित अधिकारी को सुकुरमुनि के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया. उम्मीद की जानी चाहिए कि सुकुरमुनि को दर्द से निजात मिल जाएगा.
रिपोर्ट पंचम झा
4+