विनय सिंह की पत्नी की तलाश में ACB ने दिल्ली में की छापेमारी, बेटे को लिया हिरासत में


रांची (RANCHI) : भूमि घोटाले में नामित ऑटोमोबाइल कंपनी नेक्सजेन के संचालक विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में झारखंड के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की. तड़के करीब चार बजे वसंत विहार स्थित केंद्र सरकार के एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी के आवास पर छापेमारी की गई. हालांकि, स्निग्धा सिंह एसीबी की टीम के पहुंचने से कुछ समय पहले ही वहां से निकल चुकी थीं. टीम ने उनके बेटे सनत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
तकनीकी निगरानी से मिला सुराग
सूत्रों के अनुसार, एसीबी की तकनीकी टीम पिछले कई दिनों से स्निग्धा सिंह के मोबाइल और डिजिटल गतिविधियों पर नजर रख रही थी. लोकेशन ट्रैकिंग के दौरान पता चला कि वह दिल्ली के वसंत विहार स्थित सरकारी आवास में मौजूद हैं. इसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया और तुरंत दिल्ली रवाना किया गया.
एसीबी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सनत कुमार को केवल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने विनय चौबे, विनय सिंह और अपनी मां स्निग्धा सिंह से जुड़ी कई चल-अचल संपत्तियों की जानकारी साझा की है.
नई संपत्तियों का खुलासा
छापेमारी के दौरान टीम ने घर से कई डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं. इनकी जांच में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. तलाशी में यह भी सामने आया कि वसंत विहार क्षेत्र में C-24 नामक संपत्ति खरीदी गई है, जिसके बेनामी होने और अवैध निवेश से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है.
अधिकारियों का मानना है कि जब्त किए गए उपकरणों से भूमि घोटाले, मनी लांड्रिंग और शराब घोटाले से संबंधित रकम के निवेश के ठिकानों की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. एसीबी अब इन सभी पहलुओं की गहन जांच में जुट गई है.
4+